scorecardresearch

Shaligram Puja Vidhi: श्रीहरि का शिला स्वरुप है शालिग्राम, ऐसे करें पूजा

भगवान नारायण की कृपा से ही ब्रह्माण्ड में जीवन का संचार है. शालिग्राम श्रीहरि का शिला स्वरुप है. भगवान विष्णु के विग्रह के रूप में शालिग्राम की पूजा की जाती है. माना जाता है कि भगवान शालिग्राम की पूजा तुलसी के बिना पूरी नहीं होती है. शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग तुलसी के साथ-साथ शालिग्राम की भी रोजाना पूजा करते हैं, उनके घर से दरिद्रता कोसों दूर रहती है. जानिए कैसे करें भगवान शालिग्राम का पूजन.

Shaligram is considered a form of Lord Vishnu. Know Puja Vidhi of Shaligram.