scorecardresearch

Hariyali Amavasya 2023: जानिए इस बार सावन के दूसरे सोमवार का क्या है महत्व, कैसे करें शिवजी की पूजा

सावन का दूसरा सोमवार अमावस्या को साथ लेकर आ रहा है. अमावस्या की तिथि पितरों की उपासना तिथि मानी जाती है. सोमवार के साथ अमावस्या का अद्भुत संयोग जीवन की हर मनोकामनाओं को पूरा कर सकता है. इस दिन उपवास रखकर शिव जी की पूजा और मंत्र जाप किये जाएँ तो आर्थिक तथा पारिवारिक समस्याएं दूर हो जाती हैं.

The date of Amavasya is considered as the worship date of ancestors. The wonderful coincidence of Amavasya with Monday can fulfill all the wishes of life.