धर्म और मान्यताओं की बात करें तो सनातन धर्म में तीन का विशेष महत्व है, सृष्टि के रचयिता तीन ब्रह्मा, विष्णु और महेश साथ ही देवियां भी तीन लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती हैं. तो चलिए आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, ज्योतिष में 3 अंक का महत्व और 3 अंक की शक्तियां और कमजोरियां क्या हैं.
Talking about religion and beliefs, three have special importance in Sanatan Dharma, the creators of the universe are three Brahma, Vishnu and Mahesh and also three goddesses are Lakshmi, Saraswati and Parvati. So let us know from astrologer Shailendra Pandey, what is the importance of number 3 in astrology and what are the strengths and weaknesses of number 3.