कलावा यानी रक्षा सूत्र बंधाने के वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों महत्व हैं. धार्मिक नजरिए से कलावा बेहद महत्वपूर्ण हैं, कहते है इसको बांधने से आत्म शक्ति की अनुभूति होती है. साथ ही सकारत्मकता आती है. लेकिन एक सवाल ये भी है कि कलावा कब और क्यों बांधते हैं. हाथों में कलावा बांधते समय किन-किन समस्याओं को ध्यान रखें.
Kalava is very important from the religious point of view, it is said that tying it gives a feeling of self-power. Along with this comes positivity. But there is also a question that when and why Kalawa is tied. What problems should be kept in mind while tying Kalava on hands.