scorecardresearch

घर के मुख्य द्वार पर Ganpati की तस्वीर लगाने से पहले जान लें ये नियम

घर का मुख्य द्वार वास्तु दोषों से मुक्त हो, तो घर में सुख-समृद्धि, रिद्धी-सिद्धि रहती है. मंगल कार्यों में वृद्धि होती है और परिवार के लोगों में आपसी समंजस्य बना रहता है. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक घर के मुख्य द्वार पर सिद्धिविनायक गजानन गणेश की मूर्ति या चित्र लगाने से कई तरह के लाभ होते हैं.

If the main door of the house is free from Vaastu defects, then there is happiness, prosperity, Riddhi and Siddhi in the house. Mars works increase and there is mutual harmony among the family members. According to astrologers, placing the idol or picture of Siddhivinayak Gajanan Ganesha at the main entrance of the house has many benefits.