आज बप्पा की विदाई का दिन है. मुंबई में सुबह से ही पूजा अर्चना के साथ गणपति विसर्जन की तैयारियां शुरु हो गई थी. आज देश के सबसे प्रसिद्ध लालबाग के राजा को भी विदाई दी जा रही है. लाल बाग के राजा का विसर्जन जुलूस काफी लंबा होता है. रात भर लोग नाचते गाते बाप्पा की विदाई जुलूस में शामिल होते हैं और अगले साल जल्दी आने की प्रार्थना करते हैं तो कैसा है लाला बाग के राजा के दरबार में विसर्जन को लेकर उत्साह. चलिए आपको दिखाते हैं.
Today, on the day of Anant Chaturdashi, preparations for Ganpati immersion have started in Mumbai from morning itself with worship. The country's most famous king of Lalbagh is also being bid farewell today. The procession for the immersion of the Raja of Lalbagh is very long.