आज का दिन भगवान शिव को पूरी तरह समर्पित होता है.वैसे तो सावन महीना शिव के जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है.लेकिन सावन में सोमवार अपना खास महत्व होता है.सोमवार चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव माने जाते हैं. इसलिए इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा, बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है.सावन के पहले सोमवार को आज देश भर शिवमंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है.
The month of Sawan is auspicious for chanting, penance, and meditation of Shiva. But Monday in Sawan have their special significance. Watch the Video to know more.