कोटा को शिक्षा की नगरी कहा जाता है, क्योंकि कोटा में कोचिंग संस्थानों में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की तैयारी करने वाले छात्रों की भरमार रहती है. लेकिन कामयाबी पाने वाले ऐसे छात्रों की बड़ी तादाद है जो मानते हैं कि मंदिर की दीवार पर मनोकामनाएं लिखने से उन्हें सफलता मिल जाएगी.
There is a Radhakrishna temple at Talwandi in Kota. The faith of thousands of coaching students is attached to this temple. Here a large number of students go to worship daily and write their wishes on the walls of the temple.