scorecardresearch

Koteshwar Temple: संतान की प्राप्ति के लिए यहां आते हैं शि‍वभक्त

उत्तराखंड में अलकनंदा नदी के किनारे पर एक गुफा में मौजूद कोटेश्वर मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में काफी आस्था है. मान्यता है कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग प्राकृतिक रूप से ही बना है. कोरोना महामारी के दो साल बाद सावन मास में यहां भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. लोग यहां जलाभिषेक कर रहे हैं.

There is a lot of faith in the devotees about the Koteshwar temple present in a cave on the banks of river Alaknanda in Uttarakhand. It is believed that the Shivling established in the temple is made naturally.