scorecardresearch

Mahadev का अद्भुत धाम: दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग और लाखों मन्नतें, जानें कोटिंगलेश्वर धाम की महिमा

कर्नाटक के कोलार जिले के कामां सांद्रा गांव में स्थित कोटिंगलेश्वर धाम महादेव का एक अद्भुत मंदिर है. यह मंदिर दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग के लिए जाना जाता है, जिसकी ऊंचाई 108 फीट है. मंदिर परिसर में हजारों-लाखों की संख्या में छोटे शिवलिंग भी मौजूद हैं. मान्यता है कि जिस भक्त की मन्नत पूरी हो जाती है, वह अपनी श्रद्धा अनुसार एक से तीन फीट तक का शिवलिंग यहां स्थापित करता है. इसी कारण शिवलिंगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. विशाल शिवलिंग के सामने 35 फीट ऊंचा नंदी विराजमान है, जो एक सात फीट लंबे, 40 फुट चौड़े और चार फीट ऊंचे चबूतरे पर स्थित है. मंदिर परिसर में कोटिंगलेश्वर के मुख्य मंदिर के अलावा 11 अन्य मंदिर भी हैं, जिनमें ब्रह्मा जी, विष्णु जी, अन्नपुर्णेश्वरी देवी, वेंकट रमानी स्वामी, पांडुरंग स्वामी, पंचमुख गणपति, रामलक्ष्मण और सीता के मंदिर प्रमुख हैं. यह भी मान्यता है कि मंदिर परिसर में मौजूद दो वृक्षों पर पीले धागे बांधने से हर मनोकामना पूरी होती है, विशेषकर विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.