scorecardresearch

Janmashtami 2023: आज और कल देश में जन्माष्टमी की रौनक, जानिए कैसे मनाना चाहिए ये त्योहार

देशभर के मंदिरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. भगवान के जन्म के बाद उन्हे झूला झुलाने से लेकर भोग की व्यवस्था की गई है. भक्त अपने आराध्य के लड्डू गोपाल स्वरूप की पूजा करेंगे और उनका अभिषेक करेंगे. श्रृंगार किया जाएगा और माक्खन मिश्री का भोग लगाकर आरती उतारी जाएगी. देश में आज और कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. ज्योतिषों के मुताबिक गृहस्थ लोग आज जन्माष्टमी मनाएंगे. वहीं साधु, संत और संन्यासी कल मनाएंगे. हालांकि ज्योतिषी कह रहे हैं कि आज रात 11 बजकर 56 मिनट से देर रात 12 बजकर 46 मिनट तक जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त रहेगा.

Preparations have been completed in temples across the country. After the birth of the Lord, arrangements have been made for offering him food. The festival of Shri Krishna Janmashtami will be celebrated in the country today and tomorrow. Watch the Video to know more.