scorecardresearch

Janmashtami 2025: मथुरा से लेकर राजकोट तक...कान्हा के रंग में रंगा देश, जन्माष्टमी को लेकर पूरे देश में उत्साह

कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर देश भर में तैयारियां जोरों पर हैं। जम्मू के उधमपुर, कान्हा की जन्मस्थली मथुरा और राजकोट सहित दिल्ली तक हर जगह उत्सव का माहौल है। मंदिरों को सजाया गया है और बाजारों में रौनक है। भक्त अपने लाडले कान्हा के स्वागत में जुटे हैं, उनके लिए वस्त्र, गहने, झूले और सिंहासन खरीद रहे हैं। मथुरा की गलियों से लेकर दिल्ली के मंदिरों तक सजावट की गई है।