प्रगति मार्ग: देश भर में जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं। 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर मथुरा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। करीब 1200 अतिरिक्त सफाईकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर लगाए गए हैं, साथ ही 160 से अधिक पानी के टैंकर और 140 टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।