आज दुनिया भर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में सुबह मंगला आरती की गई. मंगला आरती के दौरान भक्तों का उत्साह देखने लायक था. कृष्ण जन्माष्टमी के लिए मथुरा, वृंदावन, द्वारका सहित देश और दुनिया के कई मंदिरों में शानदार सजावट की गई है.