देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है. पिंक सिटी जयपुर के श्री गोविंद धाम मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. जन्माष्टमी के खास मौके पर कान्हा का विशेष श्रृंगार किया गया है. भगवान कृष्ण की अलौकिक छवि के दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. कान्हा की मंगला आरती में काफी संख्या में लोग उमड़े. श्री गोविंदा धाम मंदिर की ये तस्वीरें राजस्थान के जयपुर से हैं. आज कृष्ण जन्माष्टमी है और इस पावन पर्व पर हर साल मंदिरों में ऐसी ही भीड़ देखने को मिलती है. भक्त भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.