scorecardresearch

Jyotish Upay: लड्डू के भोग से प्रसन्न होते हैं भगवान, मनोकामनापूर्ति का मिलेगा वरदान, जानिए लड्डू के चमकात्कारिक उपाय

सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से ईश्वर को अर्पित किया जाने वाला भोग जीवन के हर दुरयोग को दूर कर देता है। ज्योतिषियों के अनुसार, लड्डू के विशेष प्रयोग से रोजगार संबंधी परेशानियां और संतान प्राप्ति की बाधाएं दूर हो सकती हैं। यह प्रयोग भगवान गणेश और हनुमान को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है, जिससे जीवन में शुभता आती है और रोगों का नाश होता है।