scorecardresearch

श्री लक्ष्मी नारायण पूजा से जुड़ी सावधानियां और नियम, जानिए

श्री लक्ष्मी नारायण के संयुक्त पूजन से सुख-संपत्ति, धन, वैभव का वरदान मिलता है. नौकरी और कारोबार में सफलता मिलती है. लंबी उम्र, अच्छी सेहत और आध्यात्मिक विकास का आशीर्वाद भी मिलता है. अगर आपकी कोई विशेष कामना है तो उसी को ध्यान में रखकर पूजन का संकल्प लें. संकल्प लेकर सही विधि से पूजन और उसका समापन करें, कामना पूरी होगी. कहते हैं कि जो इंसान जीवन में एक बार भी सही विधि से श्री लक्ष्मी नारायण की उपासना कर लेता है उसके जन्म जन्मांतर के कर्म सुधर जाते हैं.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the rules and precautions of Lakshmi Narayan Puja.