scorecardresearch

Mumbai Lal Bagh ka Raja Visarjan: लालबाग के राजा की भव्य विदाई आज, मुंबई में सड़कों पर उमड़े लाखों लोग, सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

मुंबई में गणपति विसर्जन का समय आ गया है। लालबाग के राजा का काफिला विसर्जन के लिए निकल चुका है। साउथ मुंबई के बड़े पंडालों की ऊंची प्रतिमाएं विसर्जन के लिए एक के बाद एक निकल रही हैं। लगभग 6500 से अधिक बड़े पंडालों और 1,50,000 से अधिक घरों में स्थापित गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। मुंबई पुलिस पर इस दौरान बड़ी जिम्मेदारी है। लालबाग इलाके में दो बड़ी गणपति प्रतिमाएं एक संकरे रास्ते पर अटक गईं, जिससे भीड़ के कारण आवाजाही में बाधा आई।