लाल बाग के राजा को हर साल भव्य दिव्य स्वरुप में तैयार किया जाता है.. आपको पिछले 5 साल की दिव्य भव्य तस्वीरें दिखातें हैं.. जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पंडाल गणेश उत्सव में सबसे खास क्यों होता है.. लाल बाग के राजा को हर साल एक नए स्वरुप के साथ तैयार किया जाता है.. आस्था और परंपरा के इस उत्सव में शामिल होने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. लाल बाग के राजा को चमत्कारी भी कहा जाता है..क्योंकि वो अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते और उनकी सभी कामना पूरी करते आए हैं..यही वजह है कि हर साल बाप्पा के दर्शन के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं.