scorecardresearch

Ganesh Visarjan: जानिए किन रास्तों से होकर गुजरेगी लालबाग के राजा की सवारी, क्या है प्रशासन की तैयारी

दस दिनों तक हमारे घरों की रौनक बने बाप्पा अब लौट रहे हैं. सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देकर. अगले बरस जल्दी आने का वादा करके ऐसे में गणपति बाप्पा मोरया की गूंज हर तरफ है. अगले बरस आने का वादा मांग रहे श्रद्धालु भाव विभोर हैं. इस पावन मौके पर किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन भी चाक चौबंद है. पुणे में भी गणपति विसर्जन की भव्य तैयारी है. यहां अलग अलग पंडाल गणपति विसर्जन के लिए निकल रहे हैं. आज बारिश की संभावन का चलते भी खास एहतियात बरती जा रही है.

Ganpati immersion is being done with great pomp in Mumbai. Security arrangements are made by the administration for the immersion of Ganpati Bappa. The procession of Raja of Lalbagh has left for immersion.