Lalbaugcha Raja Visarjan 2024: गणेशोत्सव के संपन्न होने के बाद लालबागचा राजा की विदाई का जुलूस मुंबई में अभी तक जारी है. लालबाग के राजा की सवारी अबसे थोड़ी देर पहले मुंबई के गिरगाम चौपाटी पहुंची है, जहां उन्हें विदाई दी जा रही है. आपको बता दें कि मुंबई में लालबाग के राजा की विदाई की शोभायात्रा अनंत चतुर्दशी के दिन शुरु होकर रात भर चलती है और अगले दिन सुबह उन्हें विदाई दी जाती है. अगले बरस तू जल्दी आ के नारों के साथ लालबाग के राजा को भावभीनी विदाई दी जाती है.