scorecardresearch

लालबागचा राजा के सोने-चांदी के गहने, मुकुट, गदा समेत 108 चीजों की हुई नीलामी, बोली लगाने की लगी होड़

लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल ने इस साल भी बप्पा को मिले उपहारों की नीलामी की. यह मंडल की 92 साल पुरानी परंपरा है. इस नीलामी में सोने-चांदी के गहने, मुकुट, गदा, मोदक, कलश समेत 108 वस्तुएं शामिल थीं. नीलामी से कुल 1 करोड़ 65 लाख 71 हजार 111 रुपये की राशि प्राप्त हुई.