सावन का आखिरी सोमवार है और देशभर के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. उज्जैन के महाकाल, काशी विश्वनाथ और सोमनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त महादेव के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. गुजरात के सोमनाथ मंदिर में विशेष आरती की गई, वहीं उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. श्रद्धालुओं का कहना है कि वे पूरे वर्ष का फल प्राप्त करना चाहते हैं. आज सावन के आखिरी सोमवार पर कई शुभ योग बन रहे हैं.