भक्ति में अहम् और संसार में वहम खतरनाक होते हैं. साधु और उनके शिष्यों को उतना ही सावधान रहना चाहिए जितना सरहद पर जवान रहते हैं. यूनान की प्रसिद्ध कथा में एक मूर्तिकार ने मौत को चकमा देने का प्रयास किया, लेकिन अंत में 'मैं' के कारण असफल रहा। जीवन में 'मैं' को हटाना महत्वपूर्ण है.