इस बार वाराणसी में भैया दूज के मौके पर चित्रगुप्त जयंती का आयोजन किया गया. हर साल शहर में इस दिन भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा निकाली जाती है. लेकिन इस बार ये शोभायात्रा और उससे पहले की गई खास आरती काशीवासियों के लिए बेहद यादगार रही. दरअसल भव्य आरती के बाद पहली बार गंगा की गोद में 60 बजड़ो पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जो अस्सी घाट से शुरू होकर राजेंद्र प्रसाद घाट पर खत्म हुई.
In fact, on Wednesday, on the occasion of Bhaiya Dooj, Chitragupta Jayanti was celebrated in a very unique way in Kashi. In which his 21 feet high statue was the center of attraction.