scorecardresearch

Hanumaanji Sindoor: राम भक्त हनुमान को प्रिय है सिंदूर, इसके प्रयोग से प्रसन्न क्यों होते हैं बजरंगबली? जानिए पौराणिक कथा

हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करके जीवन के कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है। एक बार हनुमान जी ने माता सीता से प्रेरित होकर सिंदूर लगा लिया था, तब श्रीराम ने आशीर्वाद दिया कि जो व्यक्ति हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएगा, वे उससे प्रसन्न होंगे। हनुमान जी ने भी यह आशीर्वाद दिया कि "जो व्यक्ति मुझे सिंदूर चढ़ाएगा, मैं उसे क्षणिकृत पीड़ाए तंत्र प्रयोग से मुक्ति, उसके रोजगार में आने वाली अड़चनें, इन समस्त समस्याओं को मैं उससे दूर करूँगा।"