scorecardresearch

Jagannath Yatra 2024: बड़े भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा के साथ अपने मंदिर लौट रहे हैं भगवान जगन्नाथ, देखिए यात्रा का ये वीडियो

भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा के साथ अपनी गुंडिचा मौसी यानी गुंडिचा मंदिर से अपने श्री मंदिर लौट रहे हैं. 8 दिनों तक मौसी के घर रहने के बाद प्रभु अपने धाम में विराजमान हो जाएंगे. गुंडिचा मंदिर से पुरी मंदिर तक इस रथयात्रा को 'बाहुड़ा यात्रा' के नाम से जानते हैं. इस यात्रा के आरंभ से समापन के बीच भारतीय संस्कृति और उपासना की बेजोड़ झलक दिखती है. पूरे रीति-रिवाज़ और अनुष्ठान के साथ बाहुड़ा रथयात्रा का भव्य आयोजन होता है.

Lord Jagannath is returning to his Sri Mandir from his Gundicha mausi i.e. Gundicha temple with his elder brother Balabhadra and sister Subhadra. After staying at his aunt's house for 8 days, the Lord will be seated in his abode.