भगवान कृष्ण के 16,108 विवाहों का वर्णन है, जिसमें रुक्मिणी और जामवंती प्रमुख हैं. सत्राजित की स्यमंतक मणि के गायब होने और उसके भाई प्रसेन की मृत्यु के बाद कृष्ण पर झूठा आरोप लगा, जिसके विषय में कहा गया, "धीरे धीरे पूरे नगर में हल्ला हो गया. भगवान को बड़ा बुरा लगा. भगवान अपने कलंक को मिटाने के लिए स्वयं बनने गए." मणि की खोज में कृष्ण का जामवंत से 28 दिनों तक युद्ध हुआ, जिसके उपरांत जामवंत ने अपनी पुत्री जामवंती का विवाह कृष्ण से किया.