देश के कई हिस्सों में भगवान नरसिंह के अवतरण दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. उज्जैन में बड़ी संख्या में भक्त भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना के लिए इकट्ठे हुए. राजस्थान के पाली में भी पारंपरिक अंदाज़ में भगवान नरसिंह की पूजा की गई.
In many parts of the country, the festival of incarnation day of Lord Narasimha was celebrated with pomp. A large number of devotees gathered in Ujjain to offer prayers to Lord Narasimha.