पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान जी की महिमा और भगवान राम की लीलाओं का वर्णन किया, जिसमें सबसे चर्चित प्रसंग भगवान राम का अपने भक्त केवट के लिए अदालत में गवाह बनने का रहा। कथावाचक ने कहा, 'कलयुग में भी अगर कोई भाव से पुकारे तो भगवान गवाह बनकर के भी प्रकट हो जाते हैं.