Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के रायपुर ज़िले के चंदखुरी गांव को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है. यहां माता कौशल्या का मंदिर है, जहां माता कौशल्या को गोद में भगवान राम को दिखाया गया है. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.