अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बीच बिहार के बक्सर में भी भगवान श्रीराम की एक विशाल प्रतिमा लगाने की तैयारियां शुरु हो गई हैं..बक्सर में भगवान श्रीराम की 1 हजार फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसमें भगवान श्री राम के पराक्रमी बाल स्वरूप का दर्शन होगा. इसके लिए जगह की मैपिंग का काम शुरु हो गया है.
Amidst the construction of the Ram temple in Ayodhya, preparations have started to install a huge statue of Lord Shriram in Buxar, Bihar. A 1000 feet statue of Lord Shriram will be installed in Buxar.