scorecardresearch

भगवान स्वामीनारायण मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, श्रद्धालुओं का लगा तांता

अब तक आप ने भगवान को सोने-चांदी के झूलो पर झुला झूलते हुए देखा होगा लेकिन सूरत के मंदिर में भगवान स्वामीनारायण को बांस से बने झूले पर झुलाया जा रहा है. हर साल सावन के महीने में यहां एक महीने के लिए झुलाउत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें झूले बनाने में अलग अलग सामान का इस्तेमाल किया जाता है. इस बार बांस से झूले बनाए गए हैं. बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं.

Till now you must have seen God swinging on gold and silver swings, but in the temple of Surat, Lord Swaminarayan is being swinging on a swing made of bamboo. Every year in the month of Sawan, a Jhula Utsav is organized here for a month.