Lunar Eclipse 2023: आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू होने वाला ये चंद्र ग्रहण देर रात 1 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के पहले के समय को सूतक काल माना जाता है. आसमान साफ होने पर एशिया और यूरोप के ज्यादातर हिस्सों में उपछाया चंद्र ग्रहण दिखेगा.
As the first lunar eclipse or the Chandra Grahan of 2023 is set to occur today, we suggest you some mantras that you can chant during this time.