scorecardresearch

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण का विज्ञान और ज्योतिष में अलग-अलग मतलब, जानिए लोगों के जीवन पर क्या पड़ेगा प्रभाव

साल 2023 में 20 अप्रैल को पहला ग्रहण लगा था, जो सूर्य ग्रहण था. इसके ठीक 15वें दिन एक और खगोलीय घटना घटने जा रही है, जो चंद्र ग्रहण होगा. 5 मई को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये वैशाख पूर्णिमा यानि बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. 5 मई की रात 8 बजकर 45 मिनट पर चंद्र ग्रहण शुरू होगा और रात 1.00 बजे खत्म होगा. साफ है कि ये चंद्र ग्रहण 4 घंटे 15 मिनट का होगा.

The first lunar eclipse of this year is going to happen on 5 May. It is going to be held on the day of Vaishakh Purnima i.e. Buddha Purnima. The lunar eclipse will start at 8.45 pm on the night of May 5 and will end at 1.00 pm.