चंद्रग्रहण के दौरान मानसिक रूप से कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जैसे क्रोध या मन का विचलित होना. हालांकि, यह हर राशि के लिए अलग-अलग स्थिति पर होता है और सभी के लिए एक जैसा नहीं होता. आपकी कुंडली के आधार पर इसका प्रभाव निर्धारित होता है. कुंभ राशि में लगे इस ग्रहण का सर्वाधिक प्रभाव उन जातकों पर होगा जिनकी पूर्वा भाद्र नक्षत्र का प्रथम चरण पत्रिका में है, खासकर यदि राहु, शनि या चंद्रमा की दशा चल रही हो. चंद्रमा मन का कारक है, इसलिए विचार शक्ति और बोलने पर इसका प्रभाव पड़ता है.