आज रात अनोखी खगोलीय घटना होने जा रही है जिसका धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी काफी ज्यादा है. 24 घंटे से कुछ ही ज्यादा समय बाकी है. 30 साल बाद शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर चंद्रग्रहण का महासंयोग बन रहा है. चंद्रग्रहण खुद में महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है. और शरद पूर्णिमा का हिंदू मान्यताओं में खास महत्व है. ऐसे में हर मन में तमाम सवाल हैं. और कई तरह की दुविधाएं हैं. सवाल ये है कि शरद पूर्णिमा पर लग रहा चंद्रग्रहण हमारे जीवन पर क्या असर डालने जा रहा है. और दुविधा इस बात को लेकर कि शरद पूर्णिमा के शुभ संयोग और चंद्रग्रहण के बीच संतुलन का रास्ता क्या हो. तो आज आपकी ये इन दुविधाओं और सवालों पर अपने मेहमानों से करेंगे बात.
What will be the rituals of worship this time on Sharad Purnima? We will tell you all this and will also tell you what is the time of the last lunar eclipse of the year. And when and how long will the sutak of this lunar eclipse be taking place?