scorecardresearch

Navratri 2023: देशभर में अलग-अलग थीम पर सजाए गया मां दुर्गा का दरबार, पंडाल में होंगे केदारनाथ के भी दर्शन

आज नवरात्रि का आठवां दिन है. आज के दिन मंदिरों में माता के दर्शन के लिए भक्त उमड़ रहे हैं. दुर्गा पूजा को लेकर देशभर में पंडाल लगाए गए हैं. जिसमें माता को भव्य और दिव्य रूप में दिया गया है. बेंगलुरू, कोटायम, ओड़ीसा में लगाए गए मां दुर्गा के पंडाल में माता के दर्शन करने के लिए बक्तों की भीड़ पहुंच रही है. देखिए किस तरह से इन पंडालों को सजाया गया है.

On the occasion of Navratri, pandals of Maa Durga have been set up across the country. Which have been decorated on different themes. It has been beautifully decorated with many flowers.