scorecardresearch

Mumbai Ram Temple Theme Pandal: मुंबई में बनाया गया राम मंदिर की थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल, राम-सीता और लक्ष्मण की उकेरी गई है तस्वीर

मुंबई जहां इस बार पूजा पंडाल को राम मंदिर की थीम पर बनाया गया है. इस पंडाल को हूबहू अयोध्या के राम मंदिर की शक्ल देने की कोशिश की गई है. मंदिर के खंभों पर श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण की तस्वीर उकेरी गई है. छत में नक्काशी के जरिये देवी देवताओं की तस्वीर बनाई गई है. पंडाल की एंट्री पर बजरंबली की मूर्ति है जो मंदिर की रक्षा करते हुए प्रतीत हो रहे हैं. मंदिर में मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप चिंत्र के माध्यम से दर्शाए गए हैं. तो चलिए चलते हैं मुंबई और देखते है मां दुर्गा पूजा पंडाल की खास झलक.

Many special pandals have been decorated in Mumbai on the occasion of Durga Puja this year. This pandal in Thane has been built on the lines of the Ram temple being built in Ayodhya.