scorecardresearch

Madurai: चितराई उत्सव: सुंदरेश्वर-मीनाक्षी विवाह, ध्वजारोहण से प्रारंभ

तमिलनाडु के प्राचीन और गौरवशाली शहर मदुरई में चितराई त्यौहार मनाया जाता है. यह विश्व प्रसिद्ध महोत्सव भगवान सुंदरेश्वर और भगवान विष्णु की बहन मानी जाने वाली देवी मीनाक्षी के दिव्य मिलन के लिए मनाया जाता है. इस साल का चित्रायी उत्सव ध्वजारोहण के साथ मदुरई के मीनाक्षी अम्मन मंदिर से शुरू हुआ और इसे नए साल के रूप में भी मनाया जाता है.