scorecardresearch

Ayodhya में सरयू जयंती के मौके पर महाआरती का हुआ आयोजन, साधु-संतों के साथ श्रद्धालुओं ने की आरती

भगवान राम की अवतार भूमि अयोध्या रविवार को आरती के दीयों से जगमग रौशन हो गई. दरअसल रविवार को सरयू जयंती महोत्सव का समापन हुआ और इस मौके पर साधु-संतों से लेकर देश भर से आए भक्तों ने सरयू नदी की महाआरती की. सरयू नदी के पावन तट पर हुई इस महाआरती में शामिल होकर लोग खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. दरअसल सरयू जयंती मनाने की परंपरा साल 2013 में शुरू हुई थी. इस मौके पर हजारों दीयों के साथ सरयू नदी की महाआरती की जाती है.

Ayodhya, the incarnation land of Lord Ram, was illuminated with the lamps of Aarti on Sunday. In fact, the Saryu Jayanti festival came to an end on Sunday and on this occasion, devotees from all over the country, including sages and saints, performed Mahaarti of the Saryu river.