सावन के हर सोमवार को महाकाल उज्जैन नगरी में भ्रमण के लिए निकलते हैं और भक्तों को दर्शन देते हैं. महाकाल की सवारी भव्य होती है और उज्जैन नगरी भक्ति में डूबी नजर आती है. महाकाल रजत पालकी में सवार होकर अपनी प्रजा को आशीर्वाद देने नगर भ्रमण पर निकलते हैं. दूसरे सोमवार के मौके पर सड़कों पर महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव भी पहुंचे थे. आज शाम भी महाकाल की सवारी निकलेगी. सावन के तीसरे सोमवार पर शिव परिवार के पूजन का विशेष महत्त्व है. आज शिव के तीन स्वरूपों नीलकंठ, नटराज और महामृत्युंजय स्वरूप का भक्त अर्चन करते हैं.