scorecardresearch

Mahakumbh 2025: संगम की रेती पर सनातन के रंग, दिव्य और भव्य महाकुंभ के मुरीद हुए देश-विदेश से आए संत

Prayagraj Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज में सबसे बड़े 'आध्यात्मिक मेले' का शुभारंभ होने जा रहा है. उससे पहले ही महाकुंभ में 'महायोगी' यानी नागा साधुओं का प्रवेश हो चुका है. आकर्षण का केंद्र रहने वाले नागा सन्यासी अपनी विशेष वेशभूषा के लिए मशहूर हैं. आध्यात्मिक तपस्या के दम पर धर्म की रक्षा में नागा साधुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. सांसारिक जीवन और उसके सुखों के त्याग की वजह से नागा सन्यासी बनने की प्रक्रिया बेहद कठिन होती है.