scorecardresearch

Makar Sankranti 2024: आज से शुभ कार्यों का शुभारंभ, एक साथ वरीयान और रवि योग

मकर संक्रांति के दिन से खरमास खत्म हो जाता है और शादी और पूजा पाठ जैसे मांगलिक कार्यों का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाता है.प्रयागराज में लगने वाला माघ मेला भी आज से ही शुरू हो गया है.मकर संक्रांति का ये पर्व दान-पुण्य का पर्व माना जाता है. इस दिन गंगा स्नान का खास महत्व है.देशभर में लोग गंगा स्नान के लिए गंगा घाट पहुंचे.

This year, the joyous celebration of Makar Sankranti is scheduled for Monday, January 15, promising a day filled with cultural richness, traditional customs, and festive enthusiasm across the diverse landscapes of India.