scorecardresearch

Makar Sankranti: आज मनाई जा रही मकर संक्रांति, लोग पवित्र नदियों में लगा रहे आस्था की डुबकी

प्रयागराज में लोग त्रिवेणी के जल में आस्था की डुबकी लगाकर आज के दिन का ख़ास काला तिल और खिचड़ी दान कर पुण्य अर्जित कर रहे है. संगम तट पर श्र्द्धालुयों का सैलाब उमड़ रहा है. देश के कोने कोने से लोग गंगा यमुना और अद्रश्य सरस्वती की पावन धारा में डुबकी लगाकर दान उपासना आदि कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे. धार्मिक मान्यता है की आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. लोग सुबह से संगम के कई घाटों में स्नान कर पूजा अर्चना और दान आदि कर रहे हैं. आज के दिन काली वस्तुओ और खिचडी के दान का विशेष महत्त्व है. त्रिवेणी के तट पर बसे इस माघ मेला क्षेत्र में हर तरफ श्रद्धालु नजर आ रहे हैं.

In Prayagraj, by taking a dip of faith in the water of Triveni, people are earning virtue by donating black sesame seeds and khichdi. Devotees are thronging the Sangam beach.