scorecardresearch

Bel Patra: बेलपत्र तोड़ते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

बेल की पत्तियां भगवान शिव को बहुत प्रिय हैं. ऐसी मान्यता है कि शिव की उपासना बिना बेलपत्र के पूरी नहीं होती. एक बेलपत्र में तीन पत्तियाँ होनी चाहिए. पत्तियाँ टूटी हुई न हों और उनमे छेद भी नहीं होना चाहिए. बेलपत्र तोड़ते समय कभी भी टहनियों के साथ ना तोड़ें. बेलपत्र के एक-एक त्रिदल को तोड़ना चाहिए. सावधानी रखें कि वृक्ष को कोई क्षति न हो. बेलपत्र तोड़ने से पहले और बाद में वृक्ष को प्रणाम करें

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest a mantra and some rules to pluck bel patra from the tree.