अब रामलीला की तस्वीर उसी शहर से जहां त्रेता युग में वास्तव में राम की लीलाएं हुईं थी. पूरे साल के इंतज़ार के बाद आखिरकार अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ हो चुका है. अयोध्या तो यूं भी दीपोत्सव से पहले यूं भी दीपोत्सव के कई दिनों पहले से जगमगाने लगती है लेकिन सितारों से सजी इस भव्य रामलीला ने रामनगरी अयोध्या की शोभा को और बढ़ा दिया है. खास बात ये है कि गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने से पहले ये आखिरी रामलीला है. तो आइए आपको दिखाते हैं रामलीला अयोध्या वाली.
This year's Ramlila was formally inaugurated with worship and staging at Ram Katha Park in Ayodhya on the first day of Navratri. This special Ramleela, adorned with film and TV artists, will conclude with Ravana Dahan on 24th October, the day of Dussehra.