मार्गशीर्ष महीने में भगवान कृष्ण के भजन-कीर्तन का विशेष महत्व है. इस महीने में नित्य गीता का पाठ, भगवान कृष्ण की अधिक से अधिक उपासना, और तुलसी के पत्तों का भोग लगाना फलदायक होता है. इस महीने में तेल की मालिश बहुत उत्तम रहती है. इस महीने से चिकनाई वाली चीजों का सेवन शुरू कर देना चाहिए, लेकिन इस महीने में जीरे का सेवन नहीं करना चाहिए. इस महीने से मोटे वस्त्रों का उपयोग भी शुरू कर देना चाहिए.
Lord Krishna Puja has special significance in the month of Margashirsha. In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some precautions for Margashirsha Month.