scorecardresearch

Ganesh Chaturthi: गूंजेगा 'गणपति बप्पा मोरया', बरसेगी गजानन की कृपा.. दूर होंगे जीवन से कष्ट

बात करेंगे गजानन की. अब से कुछ वक्त बाद गणेश उत्सव की शुरुआत होने वाली है. कहते हैं गणपति जहां होते हैं वहां शुभ ही शुभ होता है. श्रीगणेश जी की कृपा से जीवन में शुभता का प्रवेश होता है. अगर गणपति जी की कृपा मिल जाए तो जीवन की हर विघ्न, बाधा दूर हो जाते हैं. 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और इस दिन पर गणेश की जी पूजा पाठ से गणपति प्रसन्न होते हैं.