scorecardresearch

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में 108 दिन की फूल बंगला सेवा का भव्य समापन, बड़ी संख्या में उमड़े भक्त

मथुरा में विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में 108 दिन तक लगातार चली फूल बंगला सेवा का समापन धूमधाम से किया गया. इस खास मौके पर ठाकुर जी का मनमोहक श्रृंगार किया गया और पूरे मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया. ठाकुर जी के इस स्वरूप के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. भक्तों ने कहा, 'बिहारी जी फूल बगले में दर्शन देते हैं, जो आनंद फूल बगलों में होता है.' यह परंपरा हर साल गर्मी के मौसम में शुरू होती है, जिसके तहत 108 दिनों तक ठाकुर जी को खुशबूदार फूलों में विराजमान किया जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि भगवान बांके बिहारी को गर्मी में ठंडक का एहसास कराने के लिए यह फूल बंगला सजवाया जाता है. बताया जाता है कि इस परंपरा की शुरुआत स्वामी हरिदास ने करीब 550 साल पहले की थी. इस साल कुल 218 फूल बंगलों की सेवा ठाकुर जी के भक्तों ने अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार की.